संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले की पेंड्रा पुलिस ने सोमवार को ग्राम लालती गांधीपुर के कंपाटी जंगल में दबिश दी। यहां घने जंगल में बीचों बीच जुआ का फड़ चल रहा था। पुलिस ने मौके से 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया। मौके से 7 हजार 500 रुपए नगद जब्त कर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देश पर जिले भर में जुआ, सट्टा व अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत सोमवार को पेंड्रा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी को ग्राम लालती गांधीपुर के कंपाटी जंगल में जुआ खेले जाने की सूचना मिली। पुलिस फोर्स ने कंपाटी के जंगल में दबिश दी। वही पुलिस को आते देखकर जुआरी भागने लगे। जुआरियो को भगाता देख पुलिस ने दौड़कर चार जुआरियों को पकड़ लिया।
पकड़े गए जुआरियों में आरोपी सुदर्शन सिह ध्रुव पिता जगदीश ग्राम ललाती, शाहंशाह पिता सोने लाल ग्राम ललाती, राजू केवट पिता देवी प्रसाद ग्राम अड़भार, गणेश प्रसाद पिता राम प्रसाद पेन्द्रो ग्राम झाबर को पकड़ा है। जुआरियों के कब्जे से 7 हजार 500 रुपए नगद जब्त कर आरोपितों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।