spot_img
Homeक्राइमChhattisgarh: वाहन चेकिंग के दौरान 24 लाख का गांजा बरामद...

Chhattisgarh: वाहन चेकिंग के दौरान 24 लाख का गांजा बरामद…

धमतरी: मेचका पुलिस ने अवैध गांजा सहित जेस्ट कार को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम मेचका तिराहा में वाहन चेकिंग के दौरान झरियाबाहरा से नगरी की ओर आ रही एक ग्रे कलर का टाटा जेस्ट एक्स.ई. कार कमांक एम०एच० 16 बी.एच. 4266 जिसमें काला शीशा लगा हुआ था जिसे हाथ मारकर, इशारा कर रोकने पर उक्त कार के चालक द्वारा कार को न रोककर ग्राम मेचका की ओर ले गया।

उक्त वाहन में कोई संदिग्ध होने की संदेह पर वाहन का पीछा करने पर उक्त कार चालक द्वारा अपने कार को तेजी पूर्वक चलाते हुये ग्राम मेचका डोंगरीपारा की ओर गया, ग्राम मेचका डोंगरीपारा मुचकुन्द ऋषि पहाड़ी के निचे आगे रास्ता नही होने व पुलिस को पीछा करते देखकर कार कमांक एम०एच० 16 बी.एच. 4266 को खड़ा कर घने जंगल पहाड़ी की ओर भाग गया।

कार की तलाशी लेने पर अवैध रूप से 80 पैकेटों में कुल 162.75 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी मेचका सउनि. राधेश्याम बंजारे प्रआर० गिरीश नाग, मनोज ध्रुव आरक्षक रंजीत कुर्रे, रितेश कश्यप, टीकू राम ध्रुव योगेश सोम, मनीष चकधारी, डीएसएफ आर० भोजलाल प्रजापति का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img