Chhattisgarh: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जिले के स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी…

0
163
Chhattisgarh: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जिले के स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी...
Chhattisgarh: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जिले के स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी...

बालोद: छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले बालोद में भी अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है।जिसमें जिले के नियमित स्टाफ नर्सेस एम एल टी रेडियोगराफर लिपिक वर्गीय साथी एवं अन्य तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं जीवन दीप समिति कर्मचारियों की विशेष उपस्थिति रही। मांगों के समर्थन में पेंशनर कल्याण संघ से जे एल रंगारी एवं आर एम चावड़ा उपस्थित हो कर अपनी बात रखे। संघ से जिलाध्यक्ष के अलावा सुनीता देवदास मनिका साहू नर्सिंग प्रकोष्ठ की ओर से अपनी बातें रखी।

फार्मेसी प्रकोष्ठ की ओर से नीरज गौतम मुकेश राणा चन्द्रकांत आडिल CHO प्रकोष्ठ की ओर से लवली भट्ट जयकांत देशमुख धनेन्द साहू निक्की ठाकुर विकास खण्ड की ओर से मीरां ठाकुर चतुर्थ श्रेणी की ओर से ओंकार सिन्हा जीवनदीप समिति के साथियों में कामिन यादव एव उनके सहयोगियों व्दारा भजन एवं हनुमान चालीसा का पाठ कर शासन को नीद से जगाने का कार्य किया गया तथा जिला कार्यकारिणी की ओर से एस एल गंधर्व एवं साथियों द्वारा मंच को संबोधित किया गया। मंच का संचालन एस के नंदा ने किया और उपस्थित साथियों का आभार प्रदर्शन डी एल देवांगन ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here