Chhattisgarh: मेरे द्वारा प्रकाशित समाचार का मैं खंडन करता हूं, जानिए क्या है मामला…

0
205

संवाददाता देव कृष्णा पांडे

बसंतपुर: वर्तमान में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने के कारण मेरे द्वारा प्रकाशित समाचार का मैं खंडन करता हूं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर प्रसाद गुप्ता पिता भगवान दास गुप्ता निवासी ग्राम पंचायत बसंतपुर तहसील वार्डफ नगर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हैं मानदेव प्रसाद गुप्ता वर्तमान में धमनी रेंज में बिटगार्ड के पद पर पदस्थ हैं उसके पूर्व बलरामपुर जिले के कई रेंज में बिटगार्ड के रूप में अपना सेवा दे रहे हैं.

कई लोगों के द्वारा सूत्रों द्वारा पता चला कि मंदेव प्रसाद गुप्ता का नियुक्ति फर्जी दस्तावेज के जरिए सरकारी नौकरी प्राप्त हुई है मंदेवप्रसाद गुप्ता के द्वारा जलीमास्टर रोल में हाजिरी भरकर शासन के पैसों का दुरुपयोग किया गया है.

जिसकी मेरे द्वारा मेरे चैनल क्लिपर 28 में खबर प्रकाशित हुई थी जिससे ग्राम में पत्रकार व बिटगार्ड के बीच काफी तनाव जैसी हालात हो गई थी वही बलरामपुर जिले के बसंतपुर पुलिस स्टेशन में पदस्थ टी आई श्रीमान चंदन सिंह जी के द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने संबंधी सबूत पेश करने को कहा गया.

वर्तमान में सबूत नहीं होने के कारण मेरे द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया तथा बीट गार्ड मंदेव प्रसाद के द्वारा आपसी समझौता सौहार्दपूर्ण जिंदगी जीने की बात कहते हुए उक्त मामले को समाप्त करने की बात कह पत्रकार देव कृष्णा पांडे व बीटगाड मंदेव प्रसाद गुप्ता आपस में समझौता कर मामला को रफा दफा कराया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here