Chhattisgarh: IAS समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी 6 दिनों के ED रिमांड पर…

0
254

रायपुर: IAS समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी शुक्रवार को रायपुर जिला कोर्ट में पेश हुए. ED ने 8 दिन की रिमांड खत्म होने पर कोर्ट तीनों को ADJ अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में पेश किया गया. जानाकारी के मुताबिक ईडी ने कोर्ट से 6 दिनों के रिमांड की मांग की. जिस पर कोर्ट ने ईडी को फिर से 6 तीनों की रिमांड दे दी है.

अब सभी एक्यूस्ड 27 तारीख को वापस कोर्ट में पेश होंगे. एड्वोकेट विजय अग्रवाल ने कहा कि पिछली बार ED ने फाल्स एप्लिकेशन पेश किया था. ED के रिमांड की मांग गलत है. वहीं उन्होंने रिमांड के प्रोसेस को भी गलत बताया है. बताया जा रहा है कि एड्वोकेट विजय अग्रवाल ने सुनील अग्रवाल को घर के बने भोजन देने की अनुमति मांगी है. ये भी कहा जा रहा है कि पूछताछ के दौरान ED ने वकीलों की उपस्थिति का विरोध किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here