spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh : रायपुर में विधायक उपाध्याय ने अघरिया समाज के सामुदायिक भवन...

Chhattisgarh : रायपुर में विधायक उपाध्याय ने अघरिया समाज के सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

रायपुर(Chhattisgarh) 22 अगस्त 2023 : अघरिया समाज रायपुर द्वारा विगत दिवस 20 अगस्त को सामुदायिक भूमिपूजन और सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इनमें राजधानी रायपुर में आयोजित अघरिया समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय शामिल हुए और उन्होंने इसका भूमिपूजन किया।

इस दौरान संसदीय सचिव उपाध्याय ने सरोना में बनने वाले अघरिया समाज के सामुदायिक भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की स्वीकृति की घोषणा भी की।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : पशुओं को सड़कों पर आने से रोकने कलेक्टर औचक निरीक्षण करें

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अघरिया पटेल समाज के विकास के साथ-साथ पूरे राज्य के विकास में अघरिया समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। सामुदायिक भवन में समाज के लोग एक साथ जुड़ते हैं और रचनात्मक कार्य को आगे बढ़ाते है। राज्य सरकार भी प्रदेश के सभी वर्गों के विकास के लिए तत्पर है।

गौरतलब है कि अघरिया समाज सेवा समिति रायपुर को शासन की ओर से आबंटित 8 हजार वर्ग फीट जमीन में भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पूर्व मेें 25 लाख रूपए की सहयोग राशि प्रदान कर दी गई है। कार्यक्रम में सुधा उमेश पटेल सहित अघरिया समाज सेवा समिति रायपुर की अध्यक्ष लता चौधरी तथा अघरिया समाज के महिलाएं और प्रबुध्दजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img