Chhattisgarh: जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में बेहोशी का इंजेक्शन चोरी, नशेड़ियो की करतूत…

0
182
Chhattisgarh: जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में बेहोशी का इंजेक्शन चोरी, नशेड़ियो की करतूत...
Chhattisgarh: जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में बेहोशी का इंजेक्शन चोरी, नशेड़ियो की करतूत...

सूरजपुर: जिला अस्पताल सूरजपुर से बेहोशी का इंजेक्शन चोरी करने के आरोप में बुधवार को एक युवक पकड़ाया. जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में बेहोशी का इंजेक्शन नर्स ड्यूटी रूम में रखा हुआ था. आरोपी ने इसमें से 14 बेहोशी का इंजेक्शन लेकर भाग रहा था कि तभी नर्स ने शोर मचा दिया. नीचे खड़े गार्ड ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चोर को जेल भेज दिया है. शहर में नशीली दवाओं के इंजेक्शन का इस्तेमाल करने वाले नशेड़ियो की करतूत आए दिन सामने आती हैं.

नशे की लत के लिए कभी खुद के घर से चोरी कर सामान बेचते हैं, कभी दूसरों के घर का ताला तोड़कर उनके घर चोरी करते हैं. ऐसा ही मामला सूरजपुर के जिला अस्पताल का भी रहा. जिले में नशे का कारोबार फल फूल रहा है. पुलिस विभाग केवल खानापूर्ति के लिए कार्रवाई कर इतिश्री कर लेती है.

इसकी वजह से नशे का कारोबार करने वाले धड़ल्ले से नशा कर रहे हैं. जब उन्हें नशा करने का कोई जुगाड़ नहीं मिलता तब अस्पताल को निशाना बनाने से भी गुरेज नहीं करते. जिला अस्पताल से पहले भी कई बार इस तरह से इंजेक्शन गायब हुए थे लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया. अचानक जब आरोपी इंजेक्शन लेकर रूम से निकल रहा था, तभी वार्ड नर्स ने आरोपी के हाथ में इंजेक्शन देखा तो जोर-जोर से चिल्लाने लगी जिसके कारण आरोपी सामने बैठे गार्ड के नजर में आ गया और पकड़ा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here