Chhattisgarh: ड्यूटी के दौरान सांस रुकने से जवान की मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

0
227

लेह लद्दाख सीमा पर ड्यूटी के दौरान ग्राम खरेंगा निवासी सेना के जवान मनीष नेताम शहीद हो गए. नेताम की शहादत की खबर से पूरे गांव में शोक है. परिजन और ग्रामीण शहीद के शव आने का इंतजार कर रहे है।

बता दें कि धमतरी जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत खरेंगा के मनीष नेताम पुत्र राजेन्द्र नेताम (24 वर्ष) पिछले तीन साल से सेना में देश सेवा कर रहे हैं. लेह लद्दाख सीमा पर ड्यूटी के दौरान की सुबह नेताम को अचानक सांस में तकलीफ हुई. अन्य जवानों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जवान मनीष नेताम के शहीद होने की सूचना घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया.

घटना की सूचना पर उनके माता-पिता व स्वजन का रो-रोकर बुराहाल है. अब उन्हें अपने इकलौते पुत्र के शव आने का इंतजार है.. उनके पिता राजेन्द्र नेताम मजदूर हैं और मां आंगनबाड़ी में सहायिका हैं. एक बहन खिलेश्वरी की शादी हो गई है. उसका पति भी सेना में है। गांव के लोगों ने बताया कि उनके शव 30 दिसंबर को शहीद का शव गांव पहुंचेगा. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here