Chhattisgarh: लक्ष्मी प्रतिमा की आज होगा विधिवत पूजा अर्चना, 27अक्टूबर को रात्रिकालीन में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन

0
263

बालोद: पीपरछेड़ी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनतेरस के पावन शुभ-अवसर पर संगम बाल संस्था एवं समस्त ग्रामवासियों की सहयोग से श्री राम कोठी भवन कलामंच पर माँ लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापना किया गया। 27अक्टूबर को सुबह 9 बजे हवन पूजन कार्यक्रम के तत्पश्चात जस सेवा के माध्यम से ग्राम भ्रमण करते हुए माँ लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन किया जावेगा,जनताओं की मनोरंजन के लिए रात्रि कालीन में मोर मयारू दौना ग्राम-खपरी,बरबसपुर की सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन भी रखा गया है।

उक्त कार्यक्रम को गति प्रदान करने में खुलेश्वर माहला(संरक्षक),ढालेंद्र कुमार साहू(संरक्षक),सौरभ चौधरी(संरक्षक),सोमेंद्र भुआर्य(अध्यक्ष),ऋषभ साहू(उपाध्यक्ष),फनीश साहू(कोषाध्यक्ष),भेषेज ठाकुर(सचिव),सोनू निर्मलकर,तरुण ठाकुर,पुष्पम गंगराले,हितेश ठाकुर,नोमेश कुंजाम,शानू ठाकुर,रुद्रप्रताप भुआर्य,पूर्णानन्द कल्याणी,संदीप ठाकुर,तिलक माहला,सेवन्त माहला,डोमेन्द्र निर्मलकर,पुनीत भुआर्य,डिलेंद्र ठाकुर,जितेंद्र कोकिला,गुलाब भुआर्य,दिनेश साहू,डामन भुरकुड़िया,उमाशंकर साहू,बोधन भुआर्य,तिलोक ध्रुवे,योगेंद्र साहू,शिव निर्मलकर, सागर निर्मलकर,मुकेश निर्मलकर, पंकज भेड़िया,गोपेन्द्र साहू, ओमप्रकाश साहू,कोमल कुंजाम का सराहनीय भूमिका मिलता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here