गरियाबंद: बीते दिन देर रात शराब दुकान के पास तेंदुआ दिखाई दिया। कुत्ते का शिकार करने पहुंचे तेंदुए को देखकर गार्ड ने जोर से आवाज लगाई। जिसके बाद तेंदुआ मौके से भागा निकला। रात लगभग 12:30 बजे कैमरे में तेंदुए की उपस्थिति रिकॉर्ड हुई।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में लगातार तेंदुए की धमक से लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। कुछ दिन पहले ही नगर से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सर्किट हाउस के पास तेंदुआ दिखाई दिया था। उसके पूर्व पांडुका क्षेत्र में भी तेंदुए ने गांव में घुसकर पशुओं का शिकार किया था।
वहीं मैनपुर मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों को पिछले कई दिनों से तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। वन विभाग के एसडीओ मनोज चंद्राकर ने बताया कि गर्मी के सीजन में तेंदुए मेटिंग करते है। और अभी उनके बच्चे छोटे-छोटे हैं चूंकि मादा इस समय अपने बच्चों के पास ही रहती है। इसलिए खास कर नर तेंदुए बच्चों के भोजन के लिए शिकार करने जंगलों और पहाड़ों से निकल रहे हैं और आस-पास के क्षेत्र में लोगों को दिखाई दे रहे हैं। वर्तमान में मुख्यालय के आसपस 20 से 22 की संख्या में तेंदुए मौजूद हैं।
बता दें कि जहां -जहां से तेंदुए के देखने की खबर आ रही है हमारे द्वारा उन्हें ट्रैक करने के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं। वन विभाग के कर्मचारी आसपास के क्षेत्रों में लगातार मुनादी भी कर रहे हैं और लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि देर शाम के बाद घर से बाहर ना निकलें। खासकर बुजुर्ग और बच्चे घर में ही रहें क्योंकि तेंदुआ बुजुर्गों और बच्चों पर जल्दी हमला करता है। हमारे विभाग के द्वारा दिन और रात गश्त की जा रही है जिस जगह भी उपस्थिति पता चलती है विभाग के अधिकारी कर्मचारी उस जगह पर लगातार गश्त कर रहे हैं।
वन विभाग एसडीओ मनोज चंद्राकर ने कहा कि शिकार की तलाश में जंगल और पहाड़ों से उतर कर तेंदुआ शहर की तरफ आ रहे हैं। जिस क्षेत्र में तेंदूआ दिखाई दे रहा है वहां के लोगों को शाम के बाद घरों से कम से कम निकलने व बच्चों और बुजर्गों को बिल्कुल ही न निकलने की हिदायत दी गई है। हमारे द्वारा लगातार गश्त की करवाई जा रही है।