Chhattisgarh : वोटर आईडी से आधार लिंक कराने के संबंध में बैठक संपन्न

0
267
Chhattisgarh : वोटर आईडी से आधार लिंक कराने के संबंध में बैठक संपन्न

नारायणपुर (Chhattisgarh) 08 अगस्त 2022 : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली ने सभी कार्यालयीन अधिकारी / कर्मचारियों के द्वारा अपना तथा अपने परिवार के अन्य मतदाताओं का आधार नम्बर वोटर हेल्प एप पर मतदाता सूची से लिंक करने का कार्य अनिवार्यतः कराये जाने के निर्देश दिये है।

वोटर आईडी को आधार से लिंक कराकने संबंध में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदाताओं के वोटर आईडी से आधार लिंक किया जाना है। इस हेतु सभी अधिकारी अपने अधिनस्त कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को आधार लिंक कराने कहें।

उन्होंने यह भी बताया कि आधार लिंक कराने का कार्य संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ के माध्यम से भी कराया जा सकता है। इसके साथ ही मतदाता स्वंय मोबाईल में वोटर हेल्प एप डाउनलोड कर दिये गये निर्देशों का पपालन करते हुए आसानी से आधार लिंक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here