*संवाददाता : सुमित जालान*
*गौरेला पेंड्रा मरवाही* :- जिले के गौरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटे भाई ने बड़े भाई की लकड़ी से हमला कर हत्या का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के केवची ग्राम का है जहां शुक्रवार रात में गांव के प्रताप सिंह मार्को ने पुलिस को सूचना दिया कि करीब रात 8 बजे बैगाटोला के घासीराम बैगा को उसके भाई सेमलाल बैगा के द्वारा चिरान लडकी से सिर में मार देने से घासी राम बैगा की मृत्यु हो गई है। थाना गौरेला में सूचना पर मर्ग क्रमांक 118/22 धारा 174 जाफौ की मर्ग कायम कर जांच पर लिया गया।
थाना गौरेला की टीम के द्वारा जांच दौरान कथन गवाहन, घटना स्थल निरीक्षण, शव पंचनामा व डॉक्टर द्वारा दिये पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सेमलाल बैगा द्वारा मृतक घासीराम बैगा के सिर पर डण्डे से मार देने से मृतक घासीराम बैगा की मृत्यु होना धारा 302, 201 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने पर आरोपी सेमलाल बैगा पिता मंडल बैगा निवासी बैगाटोला केंवची थाना गौरेला के खिलाफ अपराध क्रमांक 449/22 धारा 302, 201 भादिव कायम कर अपराध विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी पता तलाश कर आरोपी सेमलाल बैगा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी सेमलाल बैगा ने बताया कि हम लोग तीन भाई और दो बहन थे दोनो बहनों की पूर्व में मृत्यु हो चुकि है बडा भाई घासी राम बैगा था और छोटा भाई संभू बैगा आमाडोब में रहता है कल रात लगभग 8 बजे बडा भाई घासीराम मेरे घर आया था हम दोनो बैठ कर शराब पी रहे थे। यह अपने बडे भाई घासी राम को बोला कि तुम बडे थे तो तुमको पहले से ज्यादा जंगल को घेर कर खेत बना कर रखना था तो आज हम लोगो के पास ज्यादा खेत होता। इतना सुनकर बडा भाई घासी गुस्सा हो गया और मारपीट करने लगा मारपीट करते करते दोनो घासी राम के घर के सामने पहुंचे वहॉ पर लकडी रखा हुआ था जिसे उठा कर गुस्से में अपने बडे भाई के सिर में ताकत से मार दिया जिससे बडा भाई घासी राम वही जमीन में गिर गया और उसके सिर से बहुत ज्यादा खुन निकलने लगा कुछ ही देर में घासीराम की मृत्यु हो गई तब मैं डर से जिस लकडी से मारा था उसको आवास घर के पीछे फेंक दिया और भाग गया।
उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी सेमलाल बैगा पिता मंडल बैगा उम्र 48 साल निवासी बैगाटोला को गिरफ्तार कर लिया है वहीं घटना में प्रयुक्त एक लडकी का डण्डा को जप्त किया गया है।