CHHATTISGARH: रायपुर में कल राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन एवं राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह

Must Read

CHHATTISGARH: रायपुर पूरे देश में इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ राज्य सहकारी बैंक को (अपेक्स बैंक) को राष्ट्रीय राज्य सहकारी बैेंक्स महासंघ (नेफस्कॉब) मुंबई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में राष्ट्रीय पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम व राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन आयोजित करने का दायित्व मिला है।
NEW DELHI: पीएम मोदी का जम्मू दौरा आज, देंगे बड़ा संदेश

CHHATTISGARH:नेफस्कॉब के संचालक मंडल की बैठक


जिसके परिपालन में नेफस्कॉब के संचालक मंडल की बैठक 24 अप्रैल को नवा रायपुर स्थित मेफेयर गोल्फ रिसार्ट हॉटल में आयोजित की गई है। दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साईंस कालेज के पास रायपुर राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन 25 अप्रैल को किया जा रहा है।

CHHATTISGARH:राष्ट्रीय नेतृत्व एवं छत्तीसगढ़


सहकारी सम्मेलन में देशभर के सहकारिता क्षेत्र के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं छत्तीसगढ़ के सहकारिता क्षेत्र के लगभग 1500 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस संबंध में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर ने आज पंडरी रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि इस सहकारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। श्री चंद्राकर ने बताया कि सम्मेलन में सहकारिता के क्षेत्र में सरकार की योेजनाओं पर गहन चर्चा होगी।

CHHATTISGARH: महत्वाकांक्षी गतिविधियां


राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ सहकारिता की महत्वाकांक्षी गतिविधियां जैसे- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, ऋण माफी, गोधन न्याय योजना के संबंध में राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल अवगत होंगे तथा भ्रमण कर इन योजना का अवलोकन करेंगे। इंटरनेशनल को-ऑपरेटिव एलाएंस के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल यादव सम्मेलन में शामिल होंगे। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश में काम करने वााले सर्वोत्कृष्ट 18 सहकारी संस्थाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार वितरित किया जाएगा।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles