Chhattisgarh News : जगदलपुर के पास नकटी सेमरा में लाईफ लाईन एक्सप्रेस के माध्यम से मरीजों का उपचार गुरुवार से प्रारंभ हो गया है। इसके तहत आज नकटी सेमरा स्थित लाईवलीहुड कालेज में जहां मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, वहीं शुक्रवार से नकटी सेमरा रेलवे स्टेशन में खड़ी चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित ट्रेन में आवश्यकता अनुसार मरीजों की सर्जरी भी की जाएगी।
Chhattisgarh News :
सांसद दीपक बैज ने आज इस परियोजना का शुभारंभ करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बस्तर जैसे आदिवासी बाहुल्य अंचल में पूरी तरह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा आवश्यकता अनुसार सर्जरी जैसी सुविधा उपलब्ध कराना बड़ी बात है। उन्होंने अंचल के ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में इस सुविधा का लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर जगदलपुर महापौर मती सफीरा साहू, नगर निगम सभापति मती कविता साहू, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, एसडीएम दिनेश नाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरके चतुर्वेदी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वास्थ्य अमला मौजूद था।
Chhattisgarh News :
इंपेक्ट इंडिया फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर पुनीत शर्मा ने बताया कि इंपेक्ट यूके, भारतीय रेलवे, छत्तीसगढ़ शासन एवं बस्तर जिला प्रशासन के सहयोग से बस्तर जिले में यह प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आंख, कान, मुड़े हुए पैर, कटे-फटे होंट, दांत की जांच व सर्जरी की सुविधा के साथ ही यहां गरदन और स्तर कैंसर की जांच भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण 19 अप्रैल तक किया जाएगा तथा सर्जरी की सुविधा 15 अप्रैल से शुरु होगी, जो 20 अप्रैल तक चलेगी। कैंसर जांच की सुविधा 20 अप्रैल तक प्रारंभ रहेगी।