Chhattisgarh: युवक की खुदकुशी मामले में राजिम थाना प्रभारी को नोटिस जारी…

0
376

गरियाबंद: युवक की खुदकुशी मामले में अनुविभागीय अधिकारी ने राजिम थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया है. दरअसल पुलिसिया पूछताछ के बाद ग्राम देवरी निवासी राजेंद्र साहनी ने खुदकुशी कर लिया था. जिसके बाद राजिम चौक पर शव वाहन रोककर परिजनों व समाज के लोगों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया.

बताया जा रहा कि अवैध शराब बिक्री के आरोप में राजिम पुलिस ने युवक राजेंद्र को थाने ले गया था और वहां उनकी पिटाई कर छोड़ दिया. इसके बाद युवक ने घर आकर जहर खा लिया. युवक की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई थी. पुलिस पर उठ रहे सवाल – परिजनों का आरोप है कि युवक से एक लाख मांग रहे थे. नहीं देने पर मामले में फंसाने की धमकी भी दी. इससे आहत में युवक ने सुसाइड कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here