Chhattisgarh: मोर ने पंख फैलाकर किया नृत्य, मनमोहक नज़ारा कैमरे में कैद…

0
220

Chhattisgarh: ‘जंगल में मोर नाचा किसने देखा’ इस कहावत से ही ज़ाहिर है कि मोर का नृत्य देख हर कोई उसे देखता ही रह जाता है। ये वीडियो छत्तीसगढ़ के कोरबा के लेमरू वन परिक्षेत्र का वीडियो हैं जहां मोर सुंदर नित्य कर रहा है।

मोर के नृत्य करने का यह वीडियो आरसीआरएस टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद यह वीडियो खूब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। (video viral) अविनाश यादव ने बताया कि या वीडियो वन परिक्षेत्र फॉरेस्ट ऑफिस के सामने का है जहां बिना मौसम के बाद हुई बारिश के थमने के बाद मोर मनमोहक नृत्य कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here