Chhattisgarh: धान से भरी हुई पिकअप पकड़ाई…

0
214

बसंतपुर से देव कृष्ण पांडे

ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा

बसंतपुर: धान से भरी हुई पिकअप पकड़ी गई प्राप्त जानकारी के अनुसार सरहद के करीब कुंडी ग्राम से पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी 34 74 धान की बोरियों से पिकअप वाहन को भर उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए लाया जा रहा था वैसे भी धान के सीजन में छत्तीसगढ़ का सीमा धनवार चेक पोस्ट नाका सुर्खियों में रहती है जोउत्तर प्रदेश से लगती है जहां भारी पैमाने पर प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश से अवैध तरीके से छत्तीसगढ़ में धान लाकर बेचा जाता है.

जिस बात को लेकर बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर एसडीएम के मार्गदर्शन में बसंतपुर थाना में पदस्थ आरएन पटेल के नेतृत्व में तथा मंडी विभाग के धनवार मंडी चेक बैरियर प्रभारी राधेश्याम ठाकुर के द्वारा रात्रि लगभग 1:30 बजे आसपास कुंडी ग्राम से पकड़ी गई धान से भरी पिकअप वाहन को बसंतपुर थाने में खड़ी करा दी गई है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है उक्त अवैध पिकअप वाहन को पकड़ने में सब इंस्पेक्टरआर्यन पटेल व राधेश्याम ठाकुर की अहम भूमिका रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here