Chhattisgarh: पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा, गांजा तस्कर 2 सगी बहने गिरफ्तार

Must Read

सूरजपुर: पुलिस ने दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। दोनों बहने 2 लाख का गांजा बेचने की फिराक में घूम रही थी। वही, एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। अब इसी के चलते पुलिस ने कार्यवाही की है।

बता दे कि नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर 12 से 26 जून 2022 तक नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। वही, जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि संजयनगर महावीरपुर में दो युवती भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही है। मामले में धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

बताते चले कि ASP हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना जयनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम संजयनगर महाबीरपुर में घेराबंदी करते अंजु पैंकरा उम्र 27 वर्ष एवं योगिता पैंकरा (उम्र 23) निवासी कोतबा सुकवासीपारा, चौकी कोतबा, थाना बागबहरा जिला जशपुर को पकड़ा, जिनके कब्जे से 10 किलो गांजा जब्त किया है, जप्त गांजा की बाजारू कीमत करीब 2 लाख रूपये है।

वही पुलिस की पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसकी वजह से दोनों को मजबूरन नशे का कारोबार करना पड़ता है। इस कारोबार से उनकी अच्छी आमदनी हो जाती है और घर आसानी से चल जाता है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles