Chhattisgarh: कोंटा विधानसभा में मतदान के सेना के हेलीकाप्टर से पोलिंग टीम रवाना…

0
281

जगदलपुर: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण की सीट कोंटा विधानसभा क्षेत्र में पहला मतदान दल हेलीकाप्‍टर से रवाना हुआ। सेना के एमआई 17 हेलीकाप्‍टर से रवाना हुए। इस दौरान हेलीपेड में सीआरपीएफ डीआइजी अरविंद राय, कलेक्टर हरीश एस व एसपी किरण चव्हाण पहुंचे थे। जहां उन्होंने मतदानकर्मियों का हौसला अफजाई की।

शनिवार सुबह 4 बजे जिला मुख्यालय के पालिटेक्निक कालेज (स्ट्रांग रूम) से चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी। मतदानकर्मियों को सुबह मतपेटी आवंटित की गई। उसके बाद बसों के माध्यम से पुलिस लाइन हेलीपेड लाया गया, जहां सुबह 8.30 बजे सेना के एमआई 17 हेलीकाप्‍टर से मतदान केंद्र के भेजा गया।

बता दें कि नक्सली चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। जिसके मद्देनजर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कोंटा विधानसभा के 233 मतदान केंद्र जिसमें 42 मतदान केंद्र के लिए दल को हेलीकाप्‍टर से भेजा जाएगा। दो दिन में 42 मतदान दल को भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here