नारायणपुर: राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का होगा आयोजन

0
243
नारायणपुर: राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का होगा आयोजन

नारायणपुर, 14 दिसम्बर 2022 : राज्य सरकार के 04 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर पूरे राज्य में विभिन्न स्थानों पर 17 दिसम्बर 2022 को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया जाना है। इस हेतु जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवेश कुमार ध्रुव ने नारायणपुर जिला अंतर्गत उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विभाग एवं अधिकारीगणों को दायित्व सौंपे हैं।

जिसके तहत् उप संचालक कृशि, सहायक संचालक उद्यान, उपसंचालक पशुधन विकास, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर को 17 दिसम्बर 2022 प्रातः 11 बजे गौठानों में किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष स्थलों एवं सदस्यगण, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों, आयोजन सम्मानित जनप्रतिनिधिगण स्थानीय निकायों के सदस्यगण,

सीएम बघेल पहुंचे मरारकसीबहरा हेलीपैड, स्थानीय जनों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया

राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों को आमंत्रित कर शासन द्वारा विगत 04 वर्षों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हासिल की गई उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी, साथ ही शासन की प्रमुख योजनाओं से अवगत भी कराया जायेगा।

छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के दिन जिले के सभी संचालित हाट बाजार स्थलों में भी आयोजन दिवस अनुसार उपस्थित जन साधारण को योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। खाद्य अधिकारी एवं शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों द्वारा इसी दिन अपरान्ह 3 बजे प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर, धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को आमंत्रित कर शासन की कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं जैसे कि ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना इत्यादि की जानकारी उपलब्ध कराते हुए प्रचार प्रसार के निर्देश दिये है।

वहीं वनमंडलाधिकारी वन मंडल नारायणपुर को उक्त अवसर पर प्रातः 11 बजे तेंदुपत्ता संग्रहण केन्द्रों एवं वनोपज प्रबंधन समिति के कार्यालय स्थलों पर भी किसानों एवं मजदूरों हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी देने कहा गया है।

इसके साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी नारायणपुर को नगरीय क्षेत्र के वार्ड स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर इनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वार्ड के निवासियों को आमंत्रित करते हुए शासन की विगत 4 वर्शों की उपलब्धियों की जानकरी देते हुए योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने कहा गया है। 17 जनवरी को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य की जनता के नाम संदेश दिया जायेगा, जिसके प्रसारण हेतु सभी कार्यक्रमों स्थल पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here