Chhattisgarh: प्रिंसिपल ने स्कूल बच्चे को जड़ा थप्पड़, अभिभावकों ने लगाया यह आरोप, पढ़िए पूरी खबर

0
291

बालोद ब्यूरो चीफ ढालेंद्र कुमार

बालोद: संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्रांगत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी के *PRINCIPAL* द्वारा 10वीं कक्षा के छात्रों के अभिभावकों ने बच्चों की पिटाई करने व उनको अनावश्यक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि स्कूल के *PRINCIPAL* ने उनके बच्चों की पिटाई की और अनावश्यक शब्द इस्तेमाल किए।

बच्चों ने बताया कि बुधवार को मैं स्कूल में जूता पहनकर नही गया था जिसमे कुछ छात्र भी शामिल थे। हम 4/5 छात्र थे जोकि मेरे पैर में चोट लगने की वजह से जूता पहनना नही बनता था तो बगैर जूते-मोंजे के स्कूल चला गया, *PRINCIPAL* ने मुझे प्रेयर स्थल पर बुलाकर बगैर जानकारी प्राप्त कर सीधे सभी के सामने में जमकर थप्पड़ जड़ दिया,थप्पड़ जड़ने के उपरान्त भी उसने सभी के सामने मुझे अपमानित भी किया। बच्चों ने बताया कि *PRINCIPAL* हमेशा बच्चों के साथ स्कूल में भेदभाव करते हैं।

*स्कूल में घटना-घटित हुए मामला काफी विचारणीय व आश्चर्य जनक है,इस मामले को लेकर शाला प्रबंधन समिति व प्राचार्य से चर्चा किया जावेगा।*
*वेद राम भुआर्य-सरपंच*
*ग्राम-पंचायत पीपरछेड़ी*

*प्रेयर स्थल पर मेरे पुत्र को बुलाकर थप्पड़ मारा है,सभी टीचरों व बच्चों के सामने जलील-अपमानित भी किया,ऐसे शिक्षकों के प्रति विभागीय कार्यवाही किया जाना अनिवार्य है।*
*विमल साहू-पालक*
*ग्राम-पीपरछेड़ी*

उक्त मामले को संज्ञान में लेकर जानकारी के लिए *PRINCIPAL* के पास कॉल किया गया लेकिन कॉल रिसीव नही किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here