spot_img
HomeBreakingChhattisgarh : जन चौपाल में सुनी गई आम नागरिकों की समस्याएं

Chhattisgarh : जन चौपाल में सुनी गई आम नागरिकों की समस्याएं

रायपुर 27 मार्च 2023 : आज कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कलेक्टर सभाकक्ष में जन चौपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखंडो से लगभग 50 लोगों की समस्याएं सुनी।

जन चौपाल में आज बिरगांव निवासी यशोदा विश्वकर्मा ने गरीबी रेखा सूची में नाम जुड़वाने, शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 के कुमुद कुमार जैन ने व्यावसायिक परिसर में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराने, कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर, ग्राम मोहगांव निवासी राजेंद्र पटेल ने मेकाहारा हॉस्पिटल में अपने बच्चे का इलाज कराने, ग्राम डोमा 02 की नीलम साहू ने पंचायत भवन में आधार सेवा केंद्र खोलने हेतु अनुमति लेने, वल्लभनगर के मुजीब मोहम्मद शाह ने ऑनलाइन भुईया एप्प में पंजीकरण कराने आवेदन दिया।

इसी प्रकार ग्राम धरमपुरा के महंत आशीष ने पब्लिक ट्रस्ट की भूमि का अवैध नामांतरण कर विक्रय करने की शिकायत, ग्राम पंचायत टेमरी के सचिव विनोद शर्मा ने आवास हेतु गांव में आबादी भूमि प्रदान कराने, जनपद पंचायत अभनपुर के टी एन अवसरिया ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि प्रदान करने, बैधनाथ पारा निवासी रशीदा बेगम ने निराश्रित पेंशन हेतु,

ग्राम मुर्रा के प्रेमलाल साहू ने अपनी दिव्यांग पुत्री के लिए आर्थिक सहायता हेतु, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश दीवान ने सिलतरा में पौधों के लिए पानी उपलब्ध कराने और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराने आवेदन दिया। इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी विभिन्न समस्याओं और मांग संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर डॉ भुरे ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर बी.बी पंचभाई सहित रायपुर एसडीएम एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img