ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा
संवाददाता देव कृष्ण पांडे
बसंतपुर: राम गरीब पंडों के पास रहने के लिए खुद का घर नहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर का मामल है ग्राम पंचायत बसंतपुर निवासी राम गरीब पंडो महुआरी पारा धन साय गोण के घर में रह कर गुजर-बसर करता है जिसके पास परिवार सहित तीन बच्चे भी हैं इनके पास न तो खुद की भूमि ही है जिससे इनकी जी को पार्जन हो सके साथ ही इनके पास रहने के लिए घर भी नहीं है.
ऐसी विषम परिस्थिति में गरीब मजबूर हो जाते हैं इसी तरीके ग्राम पंचायत बसंतपुर के अंतर्गत और भी कई ऐसे गरीब हैं जिनके पास रहने के लिए स्वयं का घर नहीं है इन्हें तो बहुत पहले ही प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल जाना चाहिए था लेकिन आज तक ऐसेगरीब आवास से वंचित हैं मैं यहां के वाड्रफनगर ब्लॉक के आला अधिकारियों से विनम्र निवेदन करता हूं कि ऐसे गरीबों को चिन्ह अंकित कर प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने पर पहल करें.