गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा निवासी 32 साल की युवती के साथ सहानुभूति और विश्वास जीतकर 27 साल के युवक ने किया बलात्कार हुआ गिरफ्तार दरअसल पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है जहां पर रहने वाली 32 साल की पीड़िता ने गौरेला थाने पहुचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई की बिलासपुर के मोपका इलाके में रहने वाले 27 साल के जैकब एंथोनी और वो दोनों एक ही संस्था में काम भी करते थे और दोनों की पहचान और दोस्ती कुछ समय पहले हुई और धीरे धीरे दोनों काफी नजदीक हो गए।
जैकब एन्थोनी उससे सहानुभूति जतलाते हुए विश्वास जीतकर उसके काफी नजदीक पहुच गया और उसके साथ रहने लगा पीड़िता की माने तो जब वह 14 सप्ताह के गर्भ से हो गई तो ये बात जब जैकब को पता चला तो वो पीड़िता से धीरे धीरे अलग होने लगा और ना पीड़िता से संपर्क करता न ही बातचीत करता कई बार पीड़िता जैकब से संपर्क किया पर जब पीड़िता को एहसास हुआ कि जैकब उसे धोखा दिया तो वो गौरेला पुलिस को एक लिखित शिकायत की पुलिस ने मामले के सभी पहलुओं को देखते हुए पीडिता के बयान के आधार पर बिलासपुर के मोपका इलाके में रहने वाले जैकब एन्थोनी के खिलाफ 376 का अपराध दर्ज कर उसे मोपका से गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।