spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: चारवाही में परिक्षेत्रीय साहू समाज की बैठक आयोजित की गई

Chhattisgarh: चारवाही में परिक्षेत्रीय साहू समाज की बैठक आयोजित की गई

युवक युवतियों को समाज के प्रति जागृत करने चलाया जाएगा विशेष अभियान।

ग्रामीण साहू समाज व परिक्षेत्रीय साहू समाज के पदाधिकारियों की नियुक्ति के तदोपरांत शुक्रवार को ग्राम चारवाही में परिक्षेत्रीय साहू सामाजिक भवन पर पहली बैठक परिक्षेत्रीय स्तर पर आयोजित की गई।परिक्षेत्रीय साहू समाज के आश्रित ग्रामों से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष अधिक संख्या में उपस्थित होकर परिक्षेत्रीय बैठक को सम्पन्न कर सामाजिक विषयों पर वार्तालाप किया जिनमे विभिन्न कार्यों को प्रस्ताव पारित किया जिनमे सर्वसम्मति से सहमति जताई गई। युवक-युवतियों को समाज के प्रति विलीन करने प्रेरणादायक मंथन,विचार विमर्श किया गया।

इस दरमियान प्रमुख रूप से परिक्षेत्रीय अध्यक्ष ध्रुव कुमार साहू, परिक्षेत्रीय उपाध्यक्ष चन्द्रभान साहू,परिक्षेत्रीय महिला उपाध्यक्ष शान्ति बाई साहू,परिक्षेत्रीय सचिव धर्मेंद्र कुमार,संरक्षक गिरधारी लाल,परिक्षेत्रीय कोषाध्यक्ष चन्द्रहास साहू,परिक्षेत्रीय संगठन सचिव मनहरण साहू,न्याय प्रकोष्ट संयोजक हेमलाल साहू,परिक्षेत्रीय कर्म.प्र.संयोजक गौतम गंगबेर,परिक्षेत्रीय मीडिया प्रभारी ढालेंद्र कुमार साहू,परिक्षेत्रीय महिला संयोजिका शशि साहू सहित अन्य ग्रामीण साहू सामाजिक पदाधिकारीगण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

परिक्षेत्रय अध्यक्ष ध्रुव कुमार साहू ने प्रदेश साहू संघ द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक सदभावना यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने,7जनवरी को राजिम में राजीव जयंती मनाने निर्धारित शुल्कों की जानकारी उपस्थित सामाजिक गणों को दी गई।पूर्व ग्रामीण,परिक्षेत्रीय पदाधिकारियो की बिदाई और नवनिर्वाचित सामाजिक पदाधिकारियो की सम्मान समारोह कार्यक्रम पर उपस्थित सांसद ने परिक्षेत्रीय साहू समाज ग्राम चारवाहि की सामाजिक भवन की जीर्णोद्धार के लिए1000000 रुपये स्वीकृति की घोषणा की गई जिनकी जानकारी संक्षेप में भी दिया गया।

परिक्षेत्रीय अध्यक्ष ध्रुव कुमार साहू ने कहा कि साहू समाज पर अनेक प्रकार की उत्पन्न कुरीतियों को दूर करने,युवाओं को सामाजिक दृष्टिकोण पर सशक्त व संगठित करने अपने परिक्षेत्रीय स्तर पर विशेष अभियान चलाये जाने की बातें कही गई,उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियो को दिशानिर्देश देते हुए यह भी कहा है कि समाज की प्रबल शक्ति को बढ़ाने के लिए व अपने क्षेत्र में अनेक प्रकार की अनैतिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने सदन में उपस्थित पदाधिकारियो से अपील की गई।

टेमन लाल साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज सोंहतरा निवासी ने अपनी राय सदन में रखते हुए कहा कि वर्तमान जनरेशन में साहू समाज पर अंतर्जातीय मामले व धर्मान्तरण जैसे अनेक मामले दिनों दिन तेजी से बढ़ता ही जा रहा जिन पर अंकुश लगाने सदन में उपस्थित सामाजिक पदाधिकारियो से अपील की गई।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img