Chhattisgarh : अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी की हड़ताल से वापसी

Must Read

होरी जैसवाल

Chhattisgarh : अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ जिला मुंगेली में कार्यरत स्कूल सफाई कर्मचारी अपनी 1 सूत्री मांगों पर पूर्ण कालीन एवं नियमितीकरण को लेकर के अनिश्चितकालीन आंदोलन बूढ़ा तालाब रायपुर में कर रहे थे जिसमें शिक्षा मंत्री के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर में संघ के पदाधिकारी को बुलाकर के विशेष चर्चा किया गया जिसमें आश्वासन दिया गया कि आपकी जो मांग है जल्द पूरा किया जाएगा

Chhattisgarh : अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी की हड़ताल से वापसी

एवं मंत्रालय महानदी नया रायपुर में सरकार के द्वारा कमेटी गठित किया गया था जो कि 03,08,2022 में एस भारती दासन मुख्य शिक्षा सचिव के साथ विशेष रूप से अंतिम बैठक में चर्चा किया गया जिसमें संघ के पदाधिकारी के द्वारा 07 ,मार्च से चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल अवधि का मानदेय राशि भुगतान कराने का निवेदन किया गया और पूर्ण कालीन नियमितीकरण की प्रमुख रूप से चर्चा किया गया

यह भी पढ़ें :-Bilaspur : पीईटी-पीएमटी प्रवेश परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग

जिसमें शिक्षा सचिव के द्वारा सकारात्मक जवाब दिया गया और माह अगस्त में सभी जिला में आवंटन दिया जाएगा और हड़ताल अवधि का मानदेय राशि शीघ्र भुगतान किया जाएगा जो कि शासन के द्वारा आपके मांगों पर पूरी कार्यवाही कर चुकी है सिर्फ मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का अनुमोदन बाकी है जैसे अनुमोदन होते ही आपकी मांग पूरी किया जाएगा मुख्य शिक्षा सचिव के एवं शिक्षा मंत्री के द्वारा दिया गए आश्वासन पर खुशी की लहर देखने को मिला जिसमें मुंगेली जिला के समस्त स्कूल सफाई कर्मचारी ने आज दिनांक 16 अगस्त को हड़ताल वापसी कर के अपने अपने स्कूल की साफ सफाई में लगे हुए हैं

Bastar Fighter Recruitment Process : संभाग के 2100 युवा बने बस्तर फाइटर आरक्षक

जिसकी सूचना कलेक्टर महोदय को एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली विकास खंड शिक्षा अधिकारी,मुंगेली,लोरमी, पथरिया,को हड़ताल वापसी का ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष हजारी लाल साहू जिला संरक्षक संतोष मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष जुगल किशोर साहू गुनाराम साहू अन्य कर्मचारियों साथी मौजूद थे…

Chhattisgarh : अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी की हड़ताल से वापसी

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles