Chhattisgarh: प्रदेश हो रहे भारी बारिश से कई जिलों के सड़क मार्ग बंद…

0
296
Chhattisgarh: प्रदेश हो रहे भारी बारिश से कई जिलों में सड़क मार्ग बंद...

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में लगातर दो दिनों से भारी बारिश के चलते आवाजाही में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ, तेलंगाना और हैदराबाद का सड़क मार्ग भी भारी बारिश के कारण बंद कर दिया गया है। दो दिन से ट्रक और बस आंध्रप्रदेश, तेलंगाना की ओर जाने और छत्तीसगढ़ रायपुर की ओर आने वाली वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

गोदावरी का जल स्तर भी दो दिनो से बढ़ रहा है। सबरी का बैक वाटर दुबारा शहर की ओर बढ़ने लगा है। बताया जा रहा है कि, ऐसी ही एक दो दिन और रहा तो जिले के कोंटा एक बार फिर डुबान में आ सकता है। वहीं छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिलें के शिवरीनारायण नगर में महानदी उफान पर आ गई है। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यहां पर महानदी का जलस्तर शबरी सेतु को छूने लगा है। नदी की धारा लगातार तेज़ हो रहीं है। गंगरेल बांध से पानी छोड़ने के पहले अलर्ट जारी कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here