spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: सुने मकान में नौकर ने की चोरी, 2 लाख 70 हजार...

Chhattisgarh: सुने मकान में नौकर ने की चोरी, 2 लाख 70 हजार कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार…

महासमुंद: जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र में बीती रात एक किराना व्यवसायी के सुने मकान में नौकर ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से दो लाख 70 हजार कैश भी बरामद किया गया है. दरअसल किराना व्यवसायी अनुराग अग्रवाल अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में शरीक होने रायपुर गए हुए थे. देर रात जब लौटकर आए तो मकान एवं आलमारी का ताला टूटा हुआ था.

उन्होंने इसकी सूचना पिथौरा पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर तस्दीक की. पुलिस ने शक के आधार पर दुकान में काम कर रहे कर्मचारी राहुल यादव उम्र 18 वर्ष के घर पहुंचकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल किया. पुलिस ने आरोप के घर से चोरी की गई रकम 2 लाख 70 हजार कैश बरामद किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 457 380 के अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर रही है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img