Chhattisgarh : पर्यवेक्षक खुली एवं परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा 27 अगस्त को

0
299
Chhattisgarh : पर्यवेक्षक खुली एवं परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा 27 अगस्त को

महासमुंद (Chhattisgarh) 25 अगस्त 2023 : छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों पर खुली भर्ती एवं परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन रविवार 27 अगस्त को दो पालियों में किया जाएगा।

प्रथम पाली में पर्यवेक्षक (खुली सीधी भर्ती) परीक्षा सुबह 10 : 00 बजे से 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में पर्यवेक्षक (परिसीमित सीधी भर्ती) परीक्षा अपराह्न 2:00 से 4:15 बजे तक होगी। पर्यवेक्षक (खुली सीधी भर्ती) परीक्षा में 37 केन्द्रों में 10,168 परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक (परिसीमित सीधी भर्ती) परीक्षा में 4 केन्द्रों में 1208 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : राज्य में अब तक 719.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

कलेक्टर प्रभात मलिक ने परीक्षा के सुचारू व निर्विघ्न रूप से संचालन हेतु सम्पूर्ण परीक्षा कार्य संपादन के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। डिप्टी कलेक्टर श्रवण कुमार टण्डन नोडल अधिकारी होंगे एवं तहसीलदार चन्द्रशेखर मंडई, तहसीलदार लीलाधर कंवर, नायब तहसीलदार नीरज कुमार एवं तहसीलदार नमिता मारकोले को प्रथम पाली में 37 व द्वितीय पाली में 4 परीक्षा केन्द्रों के लिए सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इसके अलावा प्रथम पाली में 37 परीक्षा केन्द्रों एवं द्वितीय पाली में 4 परीक्षा केन्द्रों के लिए 03 सदस्यीय चार उडनदस्ता दल का गठन किया गया है। इसी प्रकार गोपनीय सामग्री पहुंचाने के लिए प्रथम पाली में 37 परीक्षा केन्द्रों के लिए एवं द्वितीय पाली में 4 परीक्षा केन्द्रों के लिए परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें :-Chandrayaan-3: इसरो ने ‘प्रज्ञान’ रोवर के लैंडर से उतरकर चंद्रमा की सतह पर चलने का वीडियो जारी किया…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here