Chhattisgarh: आंगनबाड़ी केंद्र में घुसा दतैल हाथी, विभाग ने की लोगों से यह अपील…

0
186

बालोद: इन दिनों एक दतैल हाथी नर्रा व आसपास के जंगल में घूम रहा है। इससे रानी माई और सियादेही मार्ग पर खतरा बना हुआ है। तो बीती रात को नर्रा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में हाथी घुस आया था। जो आंगनबाड़ी के गेट की ओर से घुसा और बगल में स्थित एक निजी बाड़ी के केले को खाते हुए वापस जंगल की ओर चला गया।

अभी भी हाथी आसपास घूम रहा है। जिससे खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए वन विभाग द्वारा गांव में चल रहे मनरेगा कार्य स्थल पर जाकर लोगों को घर लौटने की समझाइश दी गई। लोगों से यह भी अपील की गई है कि महुआ बिनने, लकड़ी तोड़ने के लिए अभी नहीं जाए। शाम को हाथी अलर्ट इलाके में आवाजाही ना करें।

आसपास के गांव के लोग भी इस इलाके में लकड़ी के लिए आते रहते हैं। जिससे हाथी के हमले का खतरा बना हुआ है। यह दतैल कई लोगों की जान ले चुका है। यहां आने से पहले यह गरियाबंद गया था जहां उसने एक महिला को मार डाला। फिर धमतरी में 2 लोगों की जान ले ली। अब यह कांकेर होकर बालोद जिले में वापस आया है। हिंसक हो रहे इस हाथी से जान माल का खतरा बना हुआ है। अभी भी फसल को नुकसान पहुंचा रहा है।

रात एक बजे घुसा था आंगनबाड़ी में

उक्त दतैल आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में रात को 1:00 बजे घुस आया था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण और वन विभाग रात भर जागते रहे हाथी को सुरक्षित निकालने में जुटे रहे। इस काम में प्रमुख रूप से डिप्टी रेंजर, नारद साहू वन रक्षक हेमचंद ध्रुव मनोज साहू हाथी मित्र दल के सदस्य इंद्रजीत साहू, संतोष मंडावी, धर्मेश मंडावी आदि की भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here