Chhattisgarh दिन प्रतिदिन जंगल जलती जा रही है आग बढ़ती जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर रेंज के धनवार बीट अंतर्गत सभी जंगलों में भीषण आग लगा हुआ है करोड़ रुपए की इंधन जलकर राख हो जा रही है वही करोड़ों करोड़ों की लागत से जंगलों में वृक्षारोपण का कार्य किया गया है. जहां छोटे-छोटे नवजात वृक्षों को भी दवा गिनी जलाकर राख किए जा रही है वही जंगल में निवास करने वाले जंगली जानवरों का अस्तित्व खतरे में पड़ा है वहीं पर्यावरण की दृष्टि से देखा जाए तो वातावरण पर इसका उल्टा असर हो सकता है फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों के लिए यह समय हड़ताल पर बैठने योग्य नहीं था
संवाददाता देवकृष्ण पांडे बसंतपुर वाड्रफनगर
ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा