Chhattisgarh: भूमाफिया ने कहा- हत्या करा दूंगा, पूरे घटना का ऑडियो वायरल, अपहरण कर मां और बेटे की पिटाई, गिड़गिड़ाते रही माँ….

0
418

बिलासपुर: लोकस्वर टीवी न्यूज़ चैनल के पास वह ऑडियो हाथ लगा है जिसमे भूमाफिया नरेंद्र मोटवानी और आदतन अपराधी ऋषभ पनिकर, अपने कार्यालय में पियूष गंगवानी और उसकी माँ से मारपीट करते हुए हत्या करा देने की बात कह रहा है. वही ऋषभ की महिला दोस्त बलात्कार के मामले में फंसा देने की धमकी दे रही है. इसी ऑडियो के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है सुनिए ऑडियो का यह अंश

पियूष की माँ :- नहीं मारो भैया, मर जायेगा मेरा बेटा, वह बहुत छोटा है.

नरेंद्र मोटवानी(भू माफिया):- सजा दे रहा हु उसको

पीयूष गंगवानी(पीड़ित):- sorry sorry

ऋषभ और नरेंद्र :- मारपीट करते हुए

पियूष (पीड़ित:- नहीं करूँगा भैया माफ़ कर दो

नरेंद्र मोटवानी(भू माफिया ):-दोबारा करेगा, गाली बकते हुए

ऋषभ पनिकर (आरोपी):- तेरे कारण रात नही सोया. भाई के तेरही को छोड़ कर आया हूं.

नरेंद्र मोटवानी (जमीन दलाल):- तेरी मां को कौन ले जाएगा बाहर निकाल कर दिखा सच्चा माई का लाल का बेटा है तो .बेस बेट ला इसका घुटना तोडूंगा

पियूष की माँ:- माफ कर दो गलती हो गई पैर छू रही हो माफ कर दो मेरे बेटे को गलती नहीं करेगा.

नरेंद्र मोटवानी :- जमीन का मैटर जो है खत्म करें

नरेंद्र मोटवानी(आरोपी):- तू जानता है ना मेरे पास कितना पैसा है, एक गड्डी फेकता कुत्ते के जैसा पुलिसवाले दौड़ते हैं.

नरेंद्र मोटवानी (आरोपी):- तू रिपोर्ट करने गया था ना थाने,क्या हुआ, मैं थाने नहीं जाता हूं तभी मेरा काम होता है, और थाने जाऊंगा तो क्या होगा समझ सकता है ना तू.

नरेंद्र मोटवानी (आरोपी):- पुलिस वाले ने कहा हत्या करवा दो, केस दर्ज नहीं होगा.

नरेंद्र मोटवानी (आरोपी):- मुझे प्लान दिया गया कि जांजगीर चांपा से उसको उठा लो और ट्रक के नीचे फेंक दो उसमें 304Aका अपराध दर्ज होगा जो कि एक्सीडेंटल केस बनेगा, पुलिस वाले मुझे कब्ज़ा दिलाएंगे ट्रक के नीचे डाल दूंगा जहां तू मरा तेरा खेल ख़त्म.

ऋषभ पनिकर(आरोपी):-तेरा गला कटवा दूंगा, जमीन का लिखा पढ़ी करवा लूंगा.

ऋषभ की महिला दोस्त :- नंगा कर दूंगी रूम में लेकर आओ तुरंत फंसा दूंगी फंस जाएगा.

ऋषभ पनिकर (आरोपी):- लड़की के साथ तेरा वीडियो बनाऊ. फस जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here