spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: जीवित महिला को राजस्व विभाग के आरआई और पटवारी ने मृत...

Chhattisgarh: जीवित महिला को राजस्व विभाग के आरआई और पटवारी ने मृत घोषित की…

सरगुजा: एक जीवित महिला को राजस्व विभाग के आरआई (राजस्व अधिकारी) और पटवारी ने मृत घोषित कर दिया है. जिले के मैनपाट तहसील कार्यालय के राजस्व अधिकारियों का कारनामा सुर्खियों में है. दरअसल मैनपाट तहसील के अंतर्गत आने वाले अमगांव गांव के आश्रित पारा ढ़ोहाडीह में नोहरीबाई की पूर्वजों की जमीन है.

जमीन पर अपना अधिकार पाने के लिए महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर तहसील कार्यालय में सीमांकन की अर्जी लगाई थी, लेकिन जब महिला और उसके बेटे को नोहरी बाई के मृत होने और परिवार पलायन की जानकारी मिली तो उनके पैरो तले की जमीन खिसक गई. इसे लापरवाही कहे या मिलीभगत.

जमीन सीमांकन की अर्जी पर रिवेन्यू इंस्पेक्टर (आरआई) और पटवारी ने दूसरे पारा के भोले भाले ग्रामीणों से दस्तखत करा कर नोहरी बाई के मृत होने का पंचनामा बना लिया और जीवित महिला को सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया. वहीं सीतापुर एसडीएम ने जीवित महिला को मृत घोषित करने वाले दोषी आरआई और पटवारी पर कार्रवाई की बात कही है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img