Chhattisgarh: प्रदेश में हाथियों का उत्पात लगातार जारी, एक मकान को नष्ट कर वहां रखे अनाज को चट कर गए…

0
203

जशपुर: छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। शुक्रवार रात भोजन की तलाश में भटक रहा एक हाथी गांव में घुस आया। उसने एक घर को नष्ट कर दिया और वहां रखे अनाज को भी चट कर गया। मामला पत्थल गांव वन परिक्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, पत्थल गांव वन परिक्षेत्र के सराइटोला गांव में एक हाथी विचरण कर रहा था।

देर रात भोजन की तलाश में वह एक घर के अंदर घुस गया। मकान क्षतिग्रस्त हो गया और हाथी ने वहां रखे आनाज को भी चट कर दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भी हाथी को वहां खदेड़ने में असफल रही। टीम ने गांव में अलर्ट जारी कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here