धमतरी: सड़क का धीमी गति से निर्माण ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है जोकि आक्रोशित होकर चक्का जाम कर दिए थे और सड़क को जल्द बनाने की मांग की गई। ज्ञात हो कि गुरुवार को अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम कलार तराई के ग्रामीण सड़क पर उतर आए थे, जिन्होंने करीब 1 घंटे तक चक्का जाम किया।
ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में बन रही सड़क की रफ्तार बहुत धीमी है, जिसका निर्माण एकदम सुस्त गति से हो रहा है, जिसके वजह से ग्रामीणों को तकलीफ हो रही है। वहीं हादसों की भी पूरी संभावना बनी रहती है, सड़क का निर्माण करने की मांग की गई।
दूसरी ओर चक्का जाम की खबर पर अर्जुनी पुलिस और सड़क निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। ग्रामीणों को समझाइश दी गई इधर ग्रामीणों ने पंडाल लगाकर भी चक्का जाम कर विरोध किया था, हालांकि फिर बाद में चक्काजाम हटा और मार्ग बहाल हो गया था। इस संबंध में अर्जुनी थाना प्रभारी गगन बाजपेई ने बताया कि ग्रामीणों ने चक्काजाम किया था समझाइश के बाद मार्ग बहाल हो गया था। जब तक पुलिस ने मार्ग को डायवर्ड भी कर दिया था।