Chhattisgarh: वन विभाग के अमले ने विभागीय कार्यवाही करने में हुए सफल…

0
354

ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा

खबर का असर।

जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर ब्लाक अंतर्गत प्रेम नगर चौक का मामला है जहां ग्रामीणों के द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया है तथा दुकानें संचालित हो रही हैं इसी तारतम्य में प्रेमनगर निवासी अमुक व्यक्ति के द्वारा बनारस रोड के बगल में वन भूमि के द्वारा घेराव की गई भूमि पर इटाव सीमेंट की दीवाल खड़ी कर चाय दुकान संचालित की जा रही थी जिसको प्रमुखता से लेते हुए क्लिपर टाइम 208 न्यूज़ के संवाददाता देवकृष्ण पांडे के द्वारा न्यूज़ प्रकाशित कराया गया था सकते में आए वन विभाग के अमले ने दीवाल को तोड़ ताड़ गिरा कर सारी सामान उठाकर जब कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है उक्त कार्रवाई में डिप्टी रेंजर श्याम बिहारी मिश्रा मथुरा दुबे तथा अन्य बंनकर्मी मौजूद थे वहां की हालत विवादास्पद थी जिस को ध्यान में रखते हुए बसंतपुर थाने में पदस्थ टी आई श्रीमान अखिलेश सिंह के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गई तब जाकर के कहीं वन विभाग के अमले ने विभागीय कार्यवाही करने में सफल हुए।

बसंतपुर से संवाददाता देव कृष्ण पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here