घर के आंगन में खेल रहे बच्चे को उठा ले गया भेड़िया मां ने 3 किलोमीटर तक किया पीछा पर बच नहीं पाई बच्चे की जान
कोड़ेनार थाना क्षेत्र के नैननार गांव में घर के आंगन में खेल रहा था 2 साल का ईश्वर रोने की आवाज सुनकर बाहर आई मां तब तक बच्चे को जबड़े में दबा चुका था भेड़िया मां ने पीछा किया और पत्थर मारा, जिससे भेड़िए ने बच्चे को छोड़ दिया मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मासूम ने तोड़ा दम.