spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: बिरनपुर गांव में ये तीसरी वारदात, पुलिस फोर्स अलर्ट मोड में,...

Chhattisgarh: बिरनपुर गांव में ये तीसरी वारदात, पुलिस फोर्स अलर्ट मोड में, शांति बनाए रखने की अपील…

बेमेतरा: बेमेतरा इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बिरनपुर गांव में 2 लोगों की लाश मिली है. बिरनपुर गांव में ये तीसरी वारदात है. लाश मिलने से गांव में दहशत का माहौल है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मृत युवक एक ही समुदाय के हैं. बताया जा रहा है कि दोनों लाशों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

शवों को बेमेतरा जिला अस्पताल पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं गांव में वारदात के बाद पुलिस फोर्स अलर्ट मोड में है. पुलिस लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है. बता दें कि बेमेतरा के बिरनपुर में बच्चों की लड़ाई मामले में गांव से अब तक 3 लाशें निकल चुकी हैं.

2 लोगों की और लाश मिलने के बाद गांव में खौफ का माहौल है. सांप्रदायिक हिंसा में भुनेश्वर साहू नाम की मौत हो गई थी, जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया. इस दौरान बेमेतरा के बिरनपुर में उपद्रवियों ने एक मकान को आग के हवाले कर दिया.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img