Chhattisgarh: विवाद का कारण बना बंगला, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसपी को ज्ञापन सौंपा…

0
235

दुर्ग: जिले की राजनीति में इस बार पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सेक्टर 9 स्थित बंगले को लेकर बवाल मचा हुआ है. 10 साल पहले पूर्व गृहमंत्री को भिलाई स्टील प्लांट ने बंगला आवंटित किया था. लेकिन यह बंगला अब विवाद का कारण बन गया है. क्योंकि वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन को यह बंगला आबंटित कर दिया गया है.

लेकिन बीएसपी के अधिकारियों के द्वारा ताम्रध्वज साहू को किसी प्रकार की नोटिस नहीं दी गई है. इस बात से नाराज पूर्व गृह मंत्री ने अब रिकेश सेन पर आरोप लगया है कि उनके निवास में जबरदस्ती घुसना और बंगले के बाहर अपने नाम का बोर्ड लगवाना यह उनके समझ से बाहर है. इस मामले को लेकर उन्होंने बीएसपी कें डायरेक्टर इंचार्ज और एसपी दुर्ग से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा है.

दरअसल, बुधवार को भाजप विधायक रिकेश सेन के सैकड़ों समर्थको ने भिलाई के सेक्टर 9 स्थित ताम्रध्वज साहू के बंगले में प्रवेश कर लिया. और बंगले के बाहर विधायक रिकेश सेन के का बोर्ड और नाम पट्टी लगा दी. क्योंकि बीएसपी ने विधायक रिकेश सेन को यह बंगला 22 जून 2024 को अलॉट कर दिया गया है. इसके अलावा पूर्व गृह मंत्री के पुत्र जितेंद्र साहू फोन कर बंगले से समान खाली करने के लिए कहा गया. वहीं विधायक के समर्थकों ने गृह प्रवेश का पूजा पाठ भी करा लिया.

भिलाई में हुई इस घटना क्रम के बाद पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बोरसी स्थित निवास में कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर शशि सिन्हा ने भी इस बात का विरोध दर्ज कराते हुए प्रारम्भिक रूप से बीएसपी प्रबंधन से चर्चा करने की बात कही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here