spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: 40 वर्ष से महा उपवास कर रही है ये महिला, सिर्फ...

Chhattisgarh: 40 वर्ष से महा उपवास कर रही है ये महिला, सिर्फ चाय पर ही जीवित है…

कोरिया: जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बरदिया गांव में रहने वाली पल्ली देवी (चाय वाली चाची) पिछले 40 वर्ष से महा उपवास पर हैं. लोग महिला को भगवान शिव की भक्त बताते हैं. कई सालों से महिला सिर्फ चाय पर ही जीवित है. स्थानीय लोग महिला को चाय वाली चाची के नाम से जानते हैं. लोग बताते हैं की 1985 से महिला निराहार रहकर भक्ति करती है. 40 वर्षों से महिला को केवल चाय पर ही जीवित देखकर ज्ञान विज्ञान भी हैरान है.

पल्ली देवी बताती है कि शादी के बाद जैसे ही मांग में सिंदूर लगा तब से उन्होंने अन्न और जल त्याग दिया. इसके बाद पति के घर को छोड़कर मायके आने के बाद फिर कभी ससुराल नहीं गई. वर्षों से भगवान शिव की पूजा करते हुए आज तक अन्न का एक दाना तक नहीं छुआ. वर्तमान में पूजा के बाद रात में सिर्फ एक बार वह लाल चाय ही पीती हैं.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img