spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh : इथेनाल प्लांट के सभी उपकरणों का समयानुसार करें ट्रायल एवं...

Chhattisgarh : इथेनाल प्लांट के सभी उपकरणों का समयानुसार करें ट्रायल एवं टेस्टिंग – कलेक्टर

कोण्डागांव(Chhattisgarh) 01 सितम्बर 2023 : शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने निर्माणाधीन मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण प्लांट के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए प्लांट के समस्त निर्माण एजेंसियों से निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए सेक्शनवार चर्चा की।

जिसमें कलेक्टर ने स्थापित हो चुके संयंत्रों एवं उपकरणों की समयानुसार ट्रायल एवं टेस्टिंग करने को कहा। जिसके तहत सभी निर्माण एजेंसियों के साथ ट्रायल एवं टेस्टिंग की कार्य योजना निर्माण हेतु विस्तृत चर्चा करते हुए इनका समय भी निर्धारित किया गया।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रतनपुर में आदिशक्ति माँ महामाया देवी के किये दर्शन

उन्होंने सभी को निर्देशित किया की प्रत्येक स्थापित उपकरण का उचित रूप से टेस्टिंग की जाये एवं प्लांट के सौदर्यीकरण हेतु निर्मित योजना पर भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, प्लांट के प्रबंध निर्देशक केएल उईके सहित अन्य विभागों एवं प्लांट निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img