Chhattisgarh : शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने, कार्ययोजना बनाकर करें कार्य-मरकाम

0
191
Chhattisgarh : शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने, कार्ययोजना बनाकर करें कार्य-मरकाम

Chhattisgarh : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री एवं कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री मोहन मरकाम ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परिकल्पना ’’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’ के आधार पर हमारा प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है, अन्य प्रदेश की सरकारों ने छत्तीसगढ़ की जनकल्याणकारी योजनाओं को सराहा है। प्रभारी मंत्री मरकाम ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों से आग्रह किया कि जो भी दिशा-निर्देश प्रेषित किए जाते हैं, उसका सही ढंग से क्रियान्वयन हम सभी की जिम्मेदारी है। कोरिया जिला सभी क्षेत्रों में आगे बढ़े।

समीक्षा बैठक में मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रक धारियों को मनरेगा के अंतर्गत भूमि समतलीकरण व अन्य कार्य के लिए प्राथमिकता से कार्य स्वीकृत की जाये, जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को भी शीध्र पूर्ण करने को कहा, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के सम्बन्ध में जनता के बीच मे क्या प्रतिक्रिया है,

इसकी जानकारी लेते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा, जिससे सरकार के अच्छे कार्यों की जानकारी आम जनता तक पहुँच सकें। उन्होंने कंजक्टिवाइटिस बीमारी को देखते हुए छात्रावास-आश्रमों व स्कूलों के बच्चों को विशेष सावधानी बरतने हेतु निर्देशित करने को कहा।

मंत्री मरकाम ने कृषि विभाग के अधिकारी से जिले में खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए खाद-बीज की काला बाजारी न हो इसके लिए सतत् रूप से दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होनें उप संचालक कृषि से राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा अन्य योजनाओं से अधिक-अधिक कृषको को लाभान्वित करने को कहा।

इसे भी पढ़ें :-World Biofuel Day : भविष्य के लिए जैव ईंधन की उपयोगिता पर सेमीनार आयोजित

गोधन न्याय योजना की समीक्षा में मरकाम ने जिले के गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट उत्पाद व गौठानों में कार्यरत स्व-सहायता समूहों की जानकारी ली तथा अधिक से अधिक महिला स्व-सहायता समूह को जोड़ने के निर्देश दिये तथा जिले मे रीपा अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी लेते हुए क्षेत्र के युवाओं की अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने को कहा।

शिक्षा विभाग की समीक्षा में मंत्री मरकाम ने मुख्यमंत्री शाला जतन योजना के अंतर्गत मरम्मत व अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम स्कूलों में प्रवेशित छात्र-छात्राओं की जानकारी ली। मरकाम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ सके। प्रभारी मंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करने को कहा।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्व पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी। मरकाम ने कहा कि सड़के विकास की लाइफ लाईन होती है, अतः सड़कों का नियमित रूप से मरम्मत व नवीनीकरण का कार्य करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को दिये।

यह भी पढ़ें :-voters list : मतदाता सूची में नाम जोड़ने 12 और 13 को लगेगा विशेष शिविर

बैठक में उन्होंने जिला खनिज संस्थान न्यास योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली तथा इस मद की राशि का उपयोग आवश्यकता के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर जिले के विकास कार्यों में करने को कहा।

उन्होंने आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावास-आश्रमों के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा की कन्या छात्रावासों-आश्रमों में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें साथ ही कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति छात्रावास परिसर में प्रवेश ना कर सके।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का लाभ क्षेत्र के आदिवासी छात्र-छात्राओं को मिले इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। इसी प्रकार मंत्री मरकाम ने अन्य विभागों की गहन समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजनों तक पहुंचाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक अम्बिका सिंहदेव, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष वेंदाती तिवारी, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, वनमण्डलाधिकारी प्रभाकर खलखो, अपर कलेक्टर नंदिनी साहू, संयुक्त कलेक्टर नीलिम टोप्पो सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here