Chhattisgarh: दो ट्रकों में भिड़ंत, गैस सिलेंडर के फटने से लगी आग, दो लोग जख्मी…

Must Read

कोरबा: नेशनल हाईवे 130बी में चोटिया के पास बीती रात दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक वाहन में रखा एलपीजी गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ गया। केबिन में मौजूद चालक और स्टाफ के वहां फंसने के साथ अजीब स्थिति निर्मित हो गई। बांगो पुलिस और डायल 112 सहित हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर कार्रवाई की और केबिन में फंसे दो लोगों को रेस्क्यू किया। उन्हें पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया।

जिला मुख्यालय से लगभग 80 किमी दूर नेशनल हाईवे-130 में चोटिया टोल प्लाजा के 500 मीटर पहले यह घटना हुई। बताया गया कि अलग-अलग दिशा से आवाजाही कर रहे दो ट्रकों की यहां पर टक्कर हो गई। इस दौरान ट्रक क्रमांक सी जी.11.ऐ वाई 6175 केबिन में रखे सिलेंडर के फटने से आग लग गई। इसके भयावह नतीजों ने आसपास के लोगों को चिंता में डाला।

तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद बांगो थाना प्रभारी अभय सिंह बैस, मोरगा चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी के साथ-साथ बांगो कोबरा-1 की टीम आरक्षक संजीव कंवर एवं डायल 112 के चालक नीरज पांडे और हाईवे पेट्रोलिंग की टीम यहां पहुंची। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने यहां कोशिश की।

ग्रामीणजनों के सहयोग से आपात स्थिति में फंसे दो लोगों को केबिन से निकाला गया। पुलिस ने बताया कि वाहन चालक युवराज कुमार मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष एवं परिचालक शरीफ खान 23 वर्ष को पैर एवं कंधे पर अत्यधिक चोटे आई थी। वाहन चालक युवराज सिंह मानिकपुरी ने बताया कि उक्त घटना सामने से स्पीड में चल रही थी।

ट्रक के अचानक ब्रेक मारने से टक्कर होने के कारण केबिन में रखें खाना बनाने वाले सिलेंडर के फटने से एकाएक आग बुरी तरह की हुई है टीम द्वारा उक्त दोनों घायलों को मौके पर मौजूद हाईवे एंबुलेंस-1033 की मदद से बेहतर उपचार हेतु समय रहते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी-उपरोड़ा में भर्ती करने के लिए रवाना किया गया जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उपचार जारी है।

मामले में अपराध दर्ज
एनएच पर हुए इस हादसे को लेकर एक वाहन चालक के खिलाफ 279, 337 आईपीसी का प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया है। माना गया कि उसकी लापरवाही के कारण दूसरे वाहन से भिड़ंत हुई और यह घटना हुई। साथ ही वाहन में रसोई गैस को रखे जाने को गंभीर श्रेणी में मानते हुए अलग से कार्रवाई करने की मानसिकता भी पुलिस की है। बताया गया कि ज्वलनशील पदार्थों को वाहनों में नहीं रखने का नियम है, क्योंकि सुरक्षा कारणों से यह गलत है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12402/120

spot_img
spot_img

More Articles