Chhattisgarh : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास स्थान में युवा नेतृत्वकर्ता विनयशील ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल को भारत के मूल संविधान की प्रति भेंट की।
Chhattisgarh
उन्होंने कहा कि भारत का संविधान समाज के वंचित तबकों, अनुसूचित जातियों, जनजातियों, पिछड़े वर्गों और महिलाओं को प्रतिनिधित्व प्रदान करने के साथ ही देश के युवाओं को सपने देखने और उसे पूरा करने की आजादी भी प्रदान करता है।
Chhattisgarh
विनयशील ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल भारत के संविधान के मूल्यों का संरक्षण करने वाले एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने गांधी जी के सर्व जन हिताय के सिद्धांत को सच्चे अर्थों में चरितार्थ किया है। मुख्यमंत्री ने भारत के मूल संविधान की प्रति भेंट करने के लिए विनयशील को धन्यवाद दिया।