Chhattisgarh: महिला ने की तलाक देने से मना, पति ने गाली गलौज करते हुए की मारपीट…

0
203

जांजगीर: एक युवक अपनी पत्नी से तलाक चाहता है, जबकि उसकी पत्नी उससे तलाक नहीं देना चाहती। महिला के तलाक देने से मना करने पर उसके पति ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार बीएसएनएल गली वार्ड नंबर 20 में चंदन बरेठ अपनी पत्नी के साथ रहता है।

उसने रहने के लिए मकान किराए में लिया है। उसकी पत्नी गृहिणी है। 9 जनवरी को करीब डेढ़ बजे चंदन ने अपनी पत्नी से किराए के घर को खाली करने के लिए कहा। महिला सामान पैक कर रही थी। घर में महिला के पिता भी आए थे। शिकायत के अनुसार महिला का पति उससे तलाक मांगता है, घटना दिनांक को भी उसके पति ने गाली गलौज करते हुए तलाक देने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here