Chhattisgarh: आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता और सहायिका अनुपस्थित, वेतन काटने का निर्देश…

0
318

रायगढ़: जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और सहायिका अनुपस्थित पाई गई। अनुपस्थित कार्यकर्ता और सहायिका का वेतन काटने का निर्देश दिया गया। इसी तरह कुछ केंद्रों में कमियां पाई गई, उन केंद्रों के कार्यकर्ताओं को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कच्छप ने बताया कि निरीक्षण के समय बंगलापारा बी में कार्यकर्ता गामिनी विश्वकर्मा और सहायिका एकता सिदार अनुपस्थित थीं। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्र बोईरदादर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुंती मालाकार अनुपस्थित थीं, यहां बच्चे नहीं थे। आंगनबाड़ी सहायिका उत्तरा देवी यादव उपस्थित थीं लेकिन ड्रेस में नहीं थीं।

इसलिए संबंधित का मानदेय काटने के आदेश दिया गया है साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इसके अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी कच्छप ने अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सुभाषनगर के कार्यकर्ता लक्ष्मी सिंह और सहायिका सावित्री साहा, सेक्टर सुपरवाइजर नेहा अग्रवाल और बोईरदादर क्षेत्र के पर्यवेक्षक प्रभा तिवारी, आंगनबाड़ी सेठी, नगर बी की कार्यकर्ता प्रियंका देवांगन व सहायिका गीता मानिकपुरी को भी केन्द्र संचालन के संबंध में कमियां पाई जाने पर नोटिस जारी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here