Chhattisgarh: प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सिर्रीखुर्द में मनाया गया योग दिवस…

0
165

फिगेश्वर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला व ग्राम पंचायत आंगनबाड़ी सिर्रीखुर्द की संयुक्त तत्वधान में योग कराया गया शासन की मंशा अनुरूप 21 जून दिन बुधवार को समय 7:00 बजे सिर्रीखुर्द मे योग किया गया शिक्षक खोमन सिन्हा ने बताया कि हम विगत 21 जून 2015 से योग करते आ रहे हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 172 देशों में आज के दिन योग कराया जाता है योग से मनुष्य रोग से दूर रहता है शरीर स्वस्थ तंदुरुस्त रहता है शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है।

योग करने से बड़े-बड़े बीमारी से भी मनुष्य दूर हो जाता है मनुष्य को एक अच्छे स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग करना अत्यंत आवश्यक है योग करने से मनुष्य की शारीरिक मानसिक स्थिति शुद्ध रहती है किसी कार्य को करने के लिए मन प्रसन्न रहता है कार्य को बहुत ही सुंदर ढंग से करने को मन करता है और वह कार्य निश्चित रूप से सफल संपन्न होता है।

आज सिर्री खुर्द में योग करने वाले में ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश साहू पूर्व सरपंच विजय कंडरा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तेजराम साहू मुनेश साहू पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक ठाकुर राम साहू प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव घनश्याम कंवर अखिलेश्वर वर्मा कमलेश बघेल देवेंद्र वर्मा कामता वर्मा लीलाराम मतवाले टोपेश साहू सोहन साहू रमेश साहू चुम्मन साहू थान सिंह साहू ग्राम पंचायत सचिव चिंताराम सिन्हा एवं शिक्षक खोमन सिन्हा का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here