Chhattisgarh: युवक की डंडे व रॉड से मार-मार कर हत्या, तीन लोग पुलिस हिरासत में…

0
287
Suicide: निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत छलांग लगा युवती ने की आत्महत्या

गरियाबंद: आपसी विवाद में युवक की डंडे व रॉड से मार-मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा कि मृतक निगरानी बदमाश था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के कोसमी गांव की है.

ससुराल पक्ष ने आपसी विवाद में 42 वर्षीय रवि ध्रुव की हत्या की है. बताया जा रहा कि रवि पड़ोस में रहने वाले एक घर से शादी किया था. विवाह के बाद आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. बीती रात करीब 8 बजे फिर से विवाद हुआ तो पड़ोस में रहने वाले ससुराल के कुछ सदस्य बीच बचाव के लिए पहुंचे. विवाद बढ़ता गया. दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई. ससुराल के सदस्यों ने डंडा, ईट व रॉड से सर में वार कर रवि की हत्या कर दी.

मामले में एसडीओपी अनुज गुप्ता ने हत्या की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शव का पीएम कराया जा रहा है. ससुराल पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. आपको बता दें कि रवि ध्रुव पुलिस के रिकार्ड में निगरानीशुदा बदमाश था. हत्या, लूट, उगाही जैसे कई आरोप में वह जेल की हवा खा चुका था. सजा काटकर आने के बाद वह परिवार के साथ ही रह रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here