chhattisgarhi movie: छत्तीसगढ़ी सिनेमा के युवा निर्देशकों में से एक अनुपम भार्गव लेकर आ रहे हैं रहस्य और रोमांच से भरपूर अपनी नई फिल्म जिसका नाम है शक्ति फिल्म के निर्माता है छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मोहित कुमार साहू उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा में कुछ अलग हटकर फिल्म में बनाना चाहता था
chhattisgarhi movie:
इसके लिए मैंने अपने निर्देशक अनुपम भार्गव को एक अलग प्रकार की कहानी लिखने के लिए कहा और जब उन्होंने मुझे शक्ति की कहानी सुनाई मैंने तुरंत ही यह फिल्म करने के लिए हामी भर दी क्योंकि इस फिल्म में वह सब कुछ है जो एक power-packed सस्पेंस थ्रिलर फिल्म मैं होना चाहिए निर्देशक अनुपम भार्गव ने बताया कि वह हमेशा से ही अलग विषयों पर फिल्म बनाना चाहते हैं और लगातार नया प्रयोग करते रहना उनकी आदत में शुमार है इसी कड़ी में अब उनकी नई फिल्म शक्ति N MAHI FILMS MOBILE APP पर 29 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है फिल्म के विषय में अनुपम ने बताया कि यह फिल्म सात दोस्तों की कहानी है जो अपने जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हैं और इसी फिराक में उनसे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं .
chhattisgarhi movie:
जिनसे उनकी जिंदगी लगभग बर्बाद हो जाती है फिल्म के माध्यम से यह बताया गया है कि सफलता का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता कड़ी मेहनत से ही सफलता हासिल की जा सकती है शक्ति फिल्म की सबसे खास यूएसपी है इसमें एक अघोरी का कैरेक्टर कर रहे एक्टर विक्रम राज निर्देशक अनुपम भार्गव ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में अपने एक्टिंग और लुक से जान डाल दी है फिल्म में अन्य प्रमुख कलाकारों में अनिरुद्ध ताम्रकार रेनू वर्मा शशि राज योगेश साहू प्रियेश विश्वकर्मा जयंती मनहर दीया वर्मा अंशु चौबे हैं
chhattisgarhi movie:
फिल्म बहुत ही चौंकाने वाली है फिल्म का विषय इस बात पर केंद्रित है कि हर शख्स अपनी जिंदगी में कोई ना कोई शक्ति हासिल करना चाहता है आखिर क्या है यह शक्ति और क्यों इसे हासिल करने के पीछे आज का न्यू जनरेशन शॉर्टकट का रास्ता अपना रही है यह किस फिल्म में दर्शाया गया है फिल्म का संगीत मनोहर यादव ने दिया है संपादन गौरांग त्रिवेदी का है फिल्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी