बलरामपुर 02 अक्टूबर 2022 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) का शुभारंभ किया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, बलरामपुर जनपद उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित, महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं एवं स्थानीय प्रतिनिधि सम्मिलित हुए, रीपा के तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के दो-दो गौठान में अर्थात् जिले में बारह गौठानो में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के अंतर्गत बहुउद्देशीय गतिविधियां संचालित होंगी।
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा की रीपा कार्यक्रम आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांव में बसती है और गांव के द्वारा ही हमें मूलभूत आवश्यकताओं की वस्तुएं प्राप्त होती है।
सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से गौठानों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से टमाटर की खेती कर टोमैटो सॉस निर्माण, मक्का कार्न उद्योग लगाने, सरसो तेल ईकाई को आगे बढ़ाने को कहा, ताकि समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो सके, रीपा के माध्यम से स्थानीय स्व सहायता महिला समूह एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा तथा सभी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगे।
36वां राष्ट्रीय खेल – 2022 : छत्तीसगढ़ की तलवारबाजी टीम ने जीता रजत पदक
उन्होंने कहा कि इस योजना के बेहतर संचालन के लिए हम सभी को आगे आना होगा।
प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) कार्यक्रम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी, रीपा अंतर्गत गौठानों में सभी मूलभूत अधोसंरचना का विकास किया जाएगा, जिसमें सभी बिजली, पानी, शेड सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, गौठानों में मशरूम, मुर्गी, बकरी, मछली पालन सहित अन्य स्थानीय स्तर के उत्पाद तैयार किए जाएंगे जिसके लिए स्थानीय लोगों से चर्चा कर कार्य योजना बना लिया गया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में रीपा अंतर्गत 12 गौठान में बहुउद्देशीय गतिविधियां संचालित करने हेतु सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने भूमिपूजन किया। रीपा कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड बलरामपुर में सारंगपुर एवं सरगड़ी, विकासखण्ड कुसमी में सामरी एवं चांदो, विकासखण्ड राजपुर में गोपालपुर एवं कुन्दीकला, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर में तामेश्वरनगर एवं त्रिकुण्डा, विकासखण्ड वाड्रफनगर में करमडीहा ब एवं रूपपुर तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ में दोहना एवं मनकेपी में रीपा मॉडल गौठान संचालित होगा।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एस.एस.पैंकरा, संयुक्त कलेक्टर एच.एल.गायकवाड़, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक, सर्व कार्यालय प्रमुख, समूह की महिलाएं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।